How to make tasty Butter Chicken in Hindi
बटर चिकन रेसिपी : घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट बटर चिकन बटर चिकन रेसिपी । कैसे बनाए बटर चिकन रेसिपी । Boldsky देशभर में पंजाबी तड़का लगे व्यंजनों को पसंद किया जाता है। पंजाबी खाने का नाम सुनते ही हर उम्र के लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। पंजाबियों को चिकन बहुत पसंद होता है और इसीलिए चिकन बनाने की कई पंजाबी रेसिपियां मशहूर हैं। इनमें से एक है बटर चिकन। बटर और चिकन को मिलाकर बनाई गई ये रेसिपी बहुत टेस्टी लगती है। बटर चिकन पंजाबी रेसिपी है। पंजाब में चिकन को बहुत पसंद किया जाता है और चिकन से तरह-तरह की रेसिपी बनाई जाती है। पंजाबी चिकन रेसिपी पूरे भारत देश में मशहूर है। उनमें से एक बटर चिकन भी है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है क्योंकि मक्खन का तड़का इस रेसिपी में चार चांद लगा देता है। यह आपको और आपके परिवार वालों को बहुत पसंद आएंगी। तो चलिए देर ना करते हुए बटर चिकन बनाने की विधि और सामग्री पता करते हैं। आप ध्यान से पढ़े तभी इसे अपने घर पर आसानी से बटर चिकन रेसिपी बना पाएंगे। इसे एक बार घर के बच्चों में परोसा जाए तो हमेशा बच्चे इसे दोबारा बनाने के लिए कहेंगे। आवश्यक सामग्री: बटर